Pakistani cricketers ne chor di job ,shaen afridi bane body gaurd
Cricket
Monday, 31 October 2022
Pakistani cricketers ne chor di job ,shaen afridi bane body gaurd
Pakistani cricketers ne chor di job ,shaen afridi bane body gaurd
Sunday, 30 October 2022
Akhiri ball par jeeta bangladesh
BAN vs ZIM T20: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मैच में तीन रन से हराया, आखिरी गेंद पर हुआ जबरदस्त ड्रामा
खास बातें
Live Cricket Score (BAN vs ZIM) Bangladesh vs Zimbabwe T20 World Cup: नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। वर्ल्ड कप का 28वां मुकाबला बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। ब्रिस्बेन के मैदान पर रविवार (30 अक्तूबर) को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने तीन रन से मैच को अपने नाम कर लिया।
लाइव अपडेट
BAN vs ZIM T20 Live: आखिरी गेंद पर हु्आ ड्रामा
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने तीन रन से मैच को अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन बनाने थे। मोसादेक की गेंद पर नुरूल हसन ने मुजरबानी को स्टंप कर दिया, लेकिन उनकी गलती ने मैच को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।दरअसल, नुरूल हसन ने ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टंप किया और बांग्लादेश की टीम को लगा कि मैच उसने अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी भी खुद को आउट मान चुके थे, लेकिन रिव्यू में मामला पलट गया। नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा। इस कारण उसे नो-बॉल करार दिया गया। खिलाड़ियों को अंपायर ने फिर से मैदान पर बुलाया। मोसादेक हुसैन की गेंद ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए फ्री-हिट थी, लेकिन वह बल्ले को गेंद से लगा भी नहीं पाए। इस तरह बांग्लादेश ने रोमांचक मैच को तीन रन से अपने नाम कर लिया।
BAN vs ZIM T20 Live: जिम्बाब्वे को जीत के लिए एक ओवर में 16 रन चाहिए
जिम्बाब्वे ने 19 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए छह गेंद पर 16 रन चाहिए। अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स 42 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने उन्हें रन आउट करके मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। रयान बर्ल और ब्रैड इवान्स क्रीज पर हैं।BAN vs ZIM T20 Live: जिम्बाब्वे को जीत के लिए दो ओवर में 26 रन चाहिए
जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 26 रन चाहिए। सीन विलियम्स और रयान बर्ल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। विलियम्स 39 गेंद पर 58 और रयान बर्ल 22 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं।BAN vs ZIM T20 Live: जिम्बाब्वे को लगा पांचवां झटका
जिम्बाब्वे को पांचवां झटका तस्कीन अहमद ने दिया। कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए तस्कीन को 12वें ओवर में बुलाया। उन्होंने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। तस्कीन ने दूसरी गेंद पर रेजिस चकाबवा को आउट कर दिया। चकाबवा 19 गेंद पर 15 रन बनाए। उन्होंने सीन विलियम्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद पर 34 रन की साझेदारी की। चकाबवा के बाद रयान बर्ल क्रीज पर आए हैं। जिम्बाब्वे ने 13 ओवर में पांच विकेट पर 80 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: जिम्बाब्वे की पारी के 10 ओवर समाप्त
जिम्बाब्वे की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं। उसने चार विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। सीन विलियम्स 18 गेंद पर 26 और रेजिस चकाबवा 14 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 60 गेंद पर 87 रन बनाने हैं। अगर ये दोनों बल्लेबाज पांच ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी कर लेते हैं तो जिम्बाब्बे की टीम मैच जीतने के करीब पहुंच जाएगी।BAN vs ZIM T20 Live: जिम्बाब्वे को लगा दोहरा झटका
अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान ने पारी के छठे ओवर में कहर बरपा दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर मिल्टन शुम्बा को आउट किया। शुम्बा 15 गेंद पर आठ रन बनाकर शाकिब अल हसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा क्रीज पर उतरे। वह तीन गेंद पर खाता नहीं खोल सके और ओवर की पांचवीं गेंद पर आफिफ हुसैन को कैच थमा बैठे। जिम्बाब्वे के छह ओवर में चार विकेट पर 36 रन हैं। उसे जीत के लिए 84 गेंद पर 115 रन बनाने हैं। सीन विलियम्स और रेजिस चकाबवा क्रीज पर हैं। अब ये जोड़ी जिम्बाब्वे की आखिरी उम्मीद हैं।BAN vs ZIM T20 Live: कप्तान क्रेग एर्विन पवेलियन लौटे
जिम्बाब्वे को तीसरे ओवर में दूसरा झटका लगा। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने टीम के लिए दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को विकेटकीपर नूरुल हसन के हाथों कैच कराया। एर्विन सात गेंद पर आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद सीन विलियम्स क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर मिल्टन शुम्बा हैं। जिम्बाब्वे ने तीन ओवर में दो विकेट पर 17 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: वेस्ले मधेवेरे पवेलियन लौटे
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को पहले ओवर में बड़ा झटका लगा। तस्कीन अहमद ने वेस्ले मधेवेरे को मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच कराया। मधेवेरे एक चौका लगाने के बाद पवेलियन लौट गए। उनके बाद मिल्टन शुंबा क्रीज पर उतरे हैं। दूसरे छोर पर कप्तान क्रेग एर्विन क्रीज पर हैं। जिम्बाब्वे ने दो ओवर में एक विकेट पर 12 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: बांग्लादेश ने बनाए 150 रन
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। उसने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य दिया है। नजमुल हुसैन शान्तो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उनके अलावा आफिफ हुसैन ने 19 गेंद पर 29 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 20 गेंद पर 23 रन बनाए। लिटन दास ने 14 रनों का योगदान दिया। मोसादेक हुसैन सात और नूरुल हसन एक रन बनाकर आउट हुए। सौम्य सरकार खाता नहीं खोल पाए। यासिर अली एक रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ज एनगारवा ने दो-दो विकेट लिए। सिंकदर रजा और सीन विलियम्स को एक-एक सफलता मिली।BAN vs ZIM T20 Live: अर्धशतक लगाकर नजमुल आउट
बांग्लादेश को चौथा झटका 17वें ओवर में सिकंदर रजा ने दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर नजमुल हुसैन शान्तो को आउट कर दिया। नजमुल ने 55 गेंद पर 71 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। सिकंदर की गेंद पर कप्तान क्रेग एर्विन ने उनका कैच लिया। नजमुल के आउट होने के बाद मोसादेक हुसैन क्रीज पर आए हैं। बांग्लादेश ने 17 ओवर में चार विकेट पर 126 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: बांग्लादेश के कप्तान पवेलियन लौटे
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। पार्टटाइम गेंदबाज सीन विलियम्स की गेंद पर छक्का मारने के प्रयास में वह पवेलियन लौट गए। गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में चली गई। ब्लेसिंग मुजरबानी ने शानदार कैच लिया। शाकिब ने 20 गेंद पर 23 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद आफिफ हुसैन उतरे हैं। दूसरी ओर, नजमुल हुसैन शान्तो ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है। बांग्लादेश ने 14 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: बांग्लादेश की पारी 10 ओवर समाप्त
बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर हो गए हैं। पिछले कुछ ओवरों में शाकिब अल हसन और नजमुल हसन शान्तो ने तेजी से रन बनाए हैं। दोनों ने मिलकर टीम के रनरेट को छह के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने 10 ओवर में दो विकेट पर 63 रन बनाए हैं। शाकिब और नजमुल ने 28 गेंद पर 31 रन की साझेदारी कर ली है। शाकिब 15 गेंद पर 17 और नजमुल 31 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं।BAN vs ZIM T20 Live: लिटन दास भी चलते बने
बांग्लादेश को दूसरा झटका भी ब्लेसिंग मुजरबानी ने दिया। उन्होंने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर अनुभवी लिटन दास को आउट कर दिया। लिटन दास विकेट की पीछे बाउंड्री मारने के प्रयास में गलत शॉट खेल बैठे। गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में चली गई। तेंदई चतारा ने कोई गलती नहीं की और मुश्किल कैच को आसान बना दिया। लिटन 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके लगाए। लिटन के बाद कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर नजमुल हुसैन शान्तो हैं। बांग्लादेश ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में दो विकेट पर 32 रन बनाए।BAN vs ZIM T20 Live: बांग्लादेश को लगा पहला झटका
बांग्लादेश को पहला झटका सौम्य सरकार के रूप में लगा। वह दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए। सरकार को ब्लेसिंग मुजरबानी ने चकाबवा के हाथों कैच कराया। सरकार खाता नहीं खोल पाए। उनके बाद लिटन दास क्रीज पर उतरे हैं। दूसरे छोर पर नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर हैं। चार ओवर में टीम ने एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं।BAN vs ZIM T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी।बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।
Kiara adavani drops Ashutosh gowarikar production movie
Kiara Advani drops out of Ashutosh Gowariker production Karram Kurram
In December 2020 maverick filmmaker Ashutosh Gowariker announced that he would be making a film on the success of the popular FMCG chain brand Lijjat Papads. Presented under the banner of Ashutosh Gowariker Productions; the film, titled Karram Kurram was to be directed by Glenn Baretto and Ankush Mohla who have assisted Ashutosh in the past. In fact, the makers had also roped in Kiara Advani to feature in the project. Well, now we hear that the actress has decided to opt-out of the project.

Says a source close to the project to Bollywood Hungama, “Initially Kiara had signed on to feature in Karram Kurram. However, now she has decided to bow out of the same. Apparently, Kiara feels that the film isn’t commercial enough and she does not think that it will be a perfect fit for her as well.” Ask the source if the makers of the film will be announcing a new female lead for the venture and he adds, “So far the announcement of
Saturday, 29 October 2022
Babar azam ko nahi hua khud par yakeen
Babar azam hue shocked
Zimbabwe se karari haar k bad Babar azam ko nahi hua apni aankho par yakeen .shadab khan k bhi chalke aansu
Kim Kardashian is "looking into" the shocking claims of Kanye West showing his former employees naked pictures
A source is sharing with US Weekly how Kim Kardashian is feeling about this new controversy in connection to Kanye West. The Kardashians s...
