बांग्लदेश के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर काफी जल्दी अपना आपा खो देते हैं. इसका ताजा उदाहरण अब तमीम इकबाल (Tamim
Iqbal) ने दिया है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग (BCL)
(Bangladesh Cricket League) के एक मैच के दौरान तमिम इकबाल अंपायर पर भड़क गए और बीच मैदान पर बहस करने लगे. दरअसल, अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था जिससे बांग्लादेश का यह बल्लेबाज काफी नाखुश हो गया और अंपायर की ही क्लास बीच मैदान पर लगाने लगे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट लीग 2022
में ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) और नॉर्थ जोन के बीच मैच के दौरान देखने को मिला, जब अंपायर ने तमिम को कैच आउट करार दे दिया. हुआ ये कि ईस्ट जोन (इस्लामी बैंक) की पारी के दौरान नॉर्थ जोन के गेंदबाज रिपन मंडल की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद बाहर की ओर निकली जिसे खेलने में इकबाल असफल हो गए. गेंद विकेटकीपर के पास चली गई.
ऐसे में गेंदबाज और विकेटकीपर ने आउट की अपील की जिसपर अंपायर ने तुरंत ही आउट करार दे दिया. जिसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और पवेलियन जाने से पहले अंपायर पर अपनी भड़ास निकालने लगे.
No comments:
Post a Comment